मुरादाबाद, जुलाई 28 -- संवेदना वेलफेयर सोसाइटी की ओर से श्रावण मास के अवसर पर बच्चों के लिए शिव स्तुति व श्लोक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य बच्चों में आध्यात्मिक, राष्ट्रीय और नैतिक मूल्यों का संवर्धन करना व बच्चों में भगवान शिव से संबंधित वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना है। विद्यालय की निदेशक मेजर मीनू मेहरोत्रा ने बताया कि भगवान शिव की पूजा करने से सुख, शांति, धन, स्वास्थ्य और समृद्धि मिलती है। कार्यक्रम में विभिन्न बच्चों ने प्रतिभाग किया। विजेता व उपविजेता के रूप में काव्या, प्रतिश, राघव, अद्विक, अन्वी, संस्कृति आदि रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...