लोहरदगा, जुलाई 13 -- कुडू, प्रतिनिधि। महाकाल क्लब लोहरदगा के अगुवाई में लोहरदगा से रांची पहाड़ी मंदिर तक निकले कावड़ यात्रा का कुडू में रविवार को भव्य स्वागत किया गया। कुडू इंदिरा गांधी चौक स्थित बिड़ला शिव मंदिर परिसर में सभी कांवरियों को जलपान कराया गया। वही कुडू के लोगों द्वारा कावरियों के लिए किए व्यवस्था पर महाकाल क्लब के संयोजक मुख्य संरक्षक बलराम साहू , अमित वर्मा, सुरेश ठाकुर और अन्य क्लब के सदस्यों ने कुडू में स्वागत व व्यवस्था करने वालों को गेरूआ गमछा भेंट कर सम्मानित किया। जिसमें गुड्डू लाल, सत्येंद्र कुमार गुप्ता, विश्वजीत भारती, ओम प्रकाश, लाल विकास, पंकज भारती, अमित कुमार बंटू, राजू रजक, अनुराग कुमार अनु, सौरभ मुखर्जी, मनीष उरांव, अनुज उरांव, दीपक पासवान, महावीर साहू, मनीष चौधरी आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...