सहारनपुर, जून 27 -- नागल/गागलहेड़ी। थाना परिसर में कांवड़ यात्रा व मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक में एसडीएम सदर सुबोध कुमार व सीओ सदर मनोज कुमार ने क्षेत्र में कांवड़ शिविर लगाने वालों को नियमों की जानकारी दी। गुरुवार शाम थाना परिसर में आयोजित बैठक में अधिकारियों ने शिविर संचालको से कहा कि शिविर सड़क से पीछे हट कर लगाएं, किचन व्यवस्था अलग रहनी चाहिए, सीसीटीवी लगे हों, विद्युत के लिए अस्थायी कनेक्शन आदि कार्य पहले ही करा लें। शिविर यदि किसी तालाब, नाले के पास है तो बेरिकेटिंग जरूरी है। कांवड़ यात्रा व मोहर्रम पर्व एक साथ है। सभी मिल जुलकर शांति पूर्वक मनाएं। अफवाहों पर ध्यान न दें, किसी भी जानकारी की सूचना तुरन्त पुलिस को दें। एसओ विनोद कुमार ने कांवड़ यात्रा में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि गड़बड़ करने वालो से सख्ती से निपटा जाएगा। इस दौरा...