रुडकी, जुलाई 19 -- हरिद्वार से गंगाजल लेकर जा रहे कांवड़ियों के पांच मोबाइल फोन चोरी हो गए। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है, जब कांवड़ियों ने मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगाए थे और उनका एक साथी इनकी निगरानी कर रहा था। निगरानी करने वाला साथी सो गया। जिसका फायदा उठाकर चोरों ने फोन चुरा लिए। पुलिस आरोपियों को तलाश रही है। शुक्रवार की देर रात को हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़ियों का एक समूह मुजफ्फरनगर की ओर जा रहा था। वह मंगलौर के समीप जियो पेट्रोल पंप के पास रुक गए। कावड़ियों ने पांच मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगा लिए। इनकी देखरेख के लिए उन्होंने अपने साथी को कहा था, लेकिन वह सो गया और अज्ञात ने पांचों मोबाइल फोन चोर कर लिए। इसका पता उन्हें सुबह लगा। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज ...