नोएडा, जुलाई 9 -- ग्रेटर नोएडा। कावड़ यात्रा के दृष्टिगत डीएम मनीष कुमार वर्मा ने तहसील जेवर के खेड़ा भाईपुर गांव में स्थित प्राचीन नानकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर सर्वप्रथम पूजा अर्चना कर यात्रा मार्गो एवं तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी न हो। साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, विद्युत आपूर्ति, सीसीटीवी कैमरे तथा सुरक्षा व्यवस्था जैसी सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान देते हुए सभी व्यवस्थाओं को समय रहते दुरुस्त कर लिया जाए। उन्होंने कावड़ मार्गों पर सड़क मरम्मत, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय की उपलब्धता एवं प्राथमिक उपचार केंद्रों की स्थापना की स्थिति की समीक्षा की और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंदिर समिति के प्रबंधक...