रुडकी, जुलाई 12 -- कस्बे में हाईवे पर गंगाजल लेकर जा रहे एक कांवड़िए को कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें कांवड़ियां गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया और दुर्घटना के बाद आक्रोशित घायल के साथी कांवड़ियों को समझाकर शांत किया। शनिवार दोपहर दिल्ली द्वारका निवासी अजीत वर्मा पुत्र पप्पू अपने साथियों के साथ हरिद्वार से कांवड़ लेकर दिल्ली की तरफ बढ रहा था। कस्बे में सहकारी बैंक के निकट हाईवे पर मंगलौर की तरफ से आ रही एक कार ने कांवड़िए को पीछे से तेज टक्कर मार दी। दुर्घटना में कांवड़ियां कार के बोनट और शीशे से टकराकर घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई और घायल कांवड़िएं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...