अलीगढ़, नवम्बर 16 -- अलीगढ़। जीटी रोड स्थित प्राचीन श्री काल भैरव मंदिर में रविवार को बाबा काल भैरव के जन्मोत्सव के अवसर पर भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगल गीतों से हुई। भक्तों ने भाव-विभोर होकर झूमकर नृत्य किया। पूरा वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो उठा। भजन संध्या के बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। सभी ने बाबा काल भैरव से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मंदिर पुजारी त्रिलोचन शर्मा, मोहित शर्मा, श्याम बाबू, तिरुवन नारायण, अमित शर्मा, छाया शर्मा, डोली शर्मा, सुनीता गुप्ता, करण, अजय सिंह, विपिन मित्तल, विनीत शर्मा, ललित वार्ष्णेय उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...