बुलंदशहर, दिसम्बर 2 -- अनूपशहर, संवाददाता। श्रद्धालुओं ने मंदिर में काल भैरव बाबा के स्थापना दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन किया। मंगलवार को नगर के मुहल्ला पवित्रपुरी स्थित धीवरोंं वाली धर्मशाला मे काल भैरव बाबा मंदिर का स्थापना दिवस मनाया। सुबह से ही धार्मिक आयोजन शुरू हो गए थे। पुरोहित पं. दामोदर शर्मा द्वारा वैदिक रीति-रिवाज से भैरव बाबा को गणपति पूजन, अभिषेक, श्रंगार व पूजा-अर्चना कर भंडारे का भोग लगाया गया। महिलाओं ने भजन-कीर्तन कर माहौल को भक्तिमय कर दिया। भजन-कीर्तन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन को सफल बनाने के लिए श्रद्धालुओं द्वारा काफी जोर शोर से तैयारियां की जा रही थी। इस मौके पर अरविंद कश्यप, वीर सिंह भगत जी, पिंटू, आकाश, ललित, सुमित, हर्ष, अमित, राजू मिस्त्री, ह...