गोरखपुर, नवम्बर 12 -- गोरखपुर। काल भैरव जयंती पर बालापार स्थित नीलम फॉउंडेशन पशु आश्रय केंद्र पर श्वान सेवा की गई। समाज सेवी लालती वैश्य व मनीष कुमार ने आश्रय केंद्र पर इलाज करा रहे दर्जनों बीमार स्ट्रीट श्वान की पूजा अर्चना कर भोजन कराया। इस दौरान लालती वैश्य ने कहा कि श्वान साक्षात काल को हरने वाले महादेव का रूप होते हैं। पशु आश्रय केन्द्र की सचिव नीलम जायसवाल ने कहा कि इस मार्गशीर्ष के महीने में भगवान काल भैरव की विशेष पूजा का विधान किया गया है। इस दौरान प्रबंधक अभिषेक जायसवाल, गोरख गुप्ता, अभिषेक राव, रवीन्द्र कुमार, पवन चौरसिया आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...