उरई, अक्टूबर 30 -- जालौन। पड़ोसी जनपद से ईटा से भरे ओवरलोड ट्रैक्टरों का संचालन लगातार हो रहा है। ओवरलोड ट्रेक्टरों की हालत है कि उनके आगे के पहिया जमीन से कई फीट ऊपर उठ जाते हैं। जमीन से ऊपर उठ कर चलने व ओवरलोडिगं के कारण कभी भी हादसा हो सकता है। सरकार ट्रैक्टर से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के निर्देश दे रही है और इन पर कार्यवाही करने के निर्देश दे रही हैं। इसके बाद भी पड़ोसी जनपद से ओवरलोड ईटा से भरे ट्रेक्टरों का संचालन हो रहा है। परिवहन विभाग ओवरलोडिगं के खिलाफ अभियान चला रहा है। इसके बाद भी ईटा से भरे ओवरलोड ट्रेक्टरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पा रही। ट्रैक्टर इतने ओवरलोड भरे जाते हैं कि जरा से गड्ढे में ट्रैक्टर का आगे का हिस्सा जमीन से कई फीट ऊपर उट जाता है। ऐसे में दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। इसके साथ ईटा से भरे ट्रेक्टर...