प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 8 -- जेल में बंद गांजा माफिया की जमानत के लिए उसकी पत्नी बेटे ने एक अधिवक्ता से मिलकर गांव के एक युवक को कालोनी दिलाने के नाम पर उसके आधार कार्ड, जमीन का नम्बर ले लिया। बगैर उसकी जानकारी के उसे जमानतदार बना दिया। जमानत का सत्यापन आने पर उसे जानकारी हुई तो उसने पुलिस से शिकायत किया। नगर पंचायत मानिकपुर के मुन्दीपुर मोहल्ला निवासी राजेन्द्र कुमार मौर्य ने पुलिस को तहरीर दी। 23 अक्तूबर को करीब एक बजे उसके मोहल्ले की रीना मिश्रा पत्नी राजेश मिश्रा उसका बेटा विनायक उसके घर आए। उसे कालोनी दिलाने के नाम पर उसके आधार की फोटो कापी, जमीन का गाटा संख्या आदि ले गए। सात नवम्बर को उसको थाने से जमानत सत्यापन के लिए बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी में बंद राजेश मिश्रा की जमानत ली है तो वह चौक गया। उसने सारी बात ब...