बिजनौर, दिसम्बर 13 -- नजीबाबाद विनियमित क्षेत्र के अंतर्गत स्वीकृत विन्यास, उप-विभाजन मानचित्र की देय निर्धारित सेस व शेल्टर फीस से कम राशि जमा करने और राजस्व को करोड़ो रूपये की हानि पहुंचाने के मामले में नजीबाबाद के 64 कालोनाइजर को नोटिस जारी किए गए हैं। बताते चलें नजीबाबाद में पिछले कुछ वर्षो में कॉलोनियों की बाढ़ सी आ गई है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह मानकों को दरकिनार करते हुए कालोनी काटी जा रही हैं। शुल्क की चोरी करके राजस्व की हानि पहुंचाने का काम किया जा रहा है। शिकायत कर्ता के अनुसार इस कार्य के लिये विनियमित क्षेत्र के पूर्व अधिकारी भी हमसाज हैं। उक्त मामले में इमरान सैफी ने कालोनाइजरों की शिकायत की तो सेस व शेल्टर फीस की चोरी किये जाने का खुलासा हुआ। उत्तर प्रदेश (निर्माण कार्य विनियमन) अधिनियम,1958 के नियम एवं तत्समय ...