प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। मेजा के चांद खम्हरिया स्थित कृष्ण मृग संरक्षण क्षेत्र की देखरेख के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है। जिलाधिकारी की ओर से रविवार को बनाई गई समिति का सचिव मुख्य विकास अधिकारी को बनाया गया है। समिति में डीएफओ व पुलिस के अधिकी सदस्य होंगे। समिति का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि समिति की हर महीने बैठक होगी। बैठक में काले हिरणों के संरक्षण और इनकी संख्या बढ़ाने की योजना पर चर्चा होगी। समिति बनाने के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि गत दिवस कृष्ण मृग संरक्षण क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान काले हिरणों पर कुत्तों के हमले की शिकायत लोगों ने की थी। इसको गंभीरता से लेते हुए हमलावर कुत्तों को पकड़वाने की जिम्मेदारी मुख्य विकास अधिकारी को सौंपी ग...