मऊ, अप्रैल 15 -- मऊ। बीते तीन दिनों से मौसम में हुए बदलाव के कारण किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। गेहूं की फसल की कटाई चल रही है, ऐसे में आसमान में छा रहे काले बादल और दो दिन पहले हुई बारिश से किसान की परेशानी बढ़ गई। किसान गेहूं की फसल को तेजी से काटने में लगे हुए हैं। खेतों में ही थ्रेशर लगाकर फसल की मडाई कर रहे हैं। लेकिन बूंदाबांदी से खेतों में नमी होने से कटाई करने में दिक्कत हो रहीं है। सोमवार को भी दोपहर तक आसमान में बादल उमड़-घुमड़ करते रहे। अप्रैल माह मौसम में प्रतिदिन बदलाव हो रहा है। सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल छा गए। इस बीच हवा चलने से किसानों की धड़कनें बढ़ने लगीं। हालांकि, 11 बजे के बाद मौसम साफ हो गया और दोपहर में तेज धूप निकल आई। मौसम साफ देख किसान गेहूं की फसल की कटाई में व्यस्त दिखे। हालांकि, अप्रैल में बार-बार बदल...