लखनऊ, जून 23 -- मानसून सक्रिय होने के बावजूद लखनऊ में बादलों की आवाजाही के बीच धूप छांव का सिलसिला जारी रहा। सोमवार को कानपुर रोड के आसपास कुछ एक इलाकों में छिटपुट बारिश हुई। कुछ जगह बूंदाबांदी हुई। इसके बाद धूप निकल आई। शाम को बादल छाए लेकिन कहीं बूंदाबांदी भी नहीं हुई। उमस ने लोगों को परेशान रखा। सुबह बादलों के साथ हुई। इसके बाद कुछ समय के लिए आसमान में बादल छंटे। दोपहर तक काले घने बादल छाए और ऐसा लगा कि भारी बारिश होगी। गोमती नगर, इन्दिरा समेत कुछ इलाकों में हल्की झीसी गिरने की शुरुआत हुई फिर थम कई। वहीं, दिलकुशा, अर्जुनगंज, कानपुर रोड स्थित कालोनियों में दो बार बौछार पड़ी। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मानसून की शुरुआत है। मानसूनी बारिश के पहले दिन लखनऊ में भारी बारिश हुई थी लेकिन उसके बाद से यह सिलसिला थमा हुआ है। बादल छा जाते हैं, ऐसा...