उत्तरकाशी, मई 29 -- उत्तरकाशी, संवाददाता। ग्राम सभा कंसेण गुरुवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। लोगों ने कालेश्वर मंदिर मार्ग में जल भराव की समस्या से अवगत कराया गया। लोगों ने कहा कि बरसात से पहले जल भराव की समस्या हेतु ठोस कदम उठाएं जाएं। एसडीएम भटवाड़ी जल भराव के संपूर्ण क्षेत्र में जाकर के जायजा भी लिया। एसडीएम भटवाड़ी द्वारा संपूर्ण जल भराव से ग्रसित क्षेत्र का निरीक्षण कर समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, जल संस्थान, जिला पूर्ति विभाग एवं जिले के विभिन्न विभागों से अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस मौके पर सभासद जोशियाड़ा सुनीता नेगी, नायब तहस...