हापुड़, अप्रैल 25 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित एसएसवी डिग्री कॉलेज से चोर स्टेबलाइजर चोरी कर ले गया। कार्यवाहक कार्यलेख अधीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला अलकापुरम अशोक कॉलोनी निवासी राहुल कंसल ने बताया कि वह वर्तमान में एसएसवी डिग्री कॉलेज में कार्यवाहक कार्यलेख अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। बुधवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे कॉलेज के गार्ड अनिल कुमार ने उन्हें बताया था कि कॉलेज के दूसरे गार्ड पुनीत मित्तल कॉलेज का राउंड ले रहे थे। इस दौरान रसायन विभाग के पीछे बने कमरे के ऊपर तार काटकर एक चोर खराब स्टेबलाइजर को चोरी कर ले गया था।थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार...