अमरोहा, मई 17 -- कालेज से घर लौट रहे बाइक सवार युवक को तीन लोगों ने रास्ते में रोककर पीट दिया। क्षेत्र के गांव शहवाजपुर डोर निवासी मुकेश गुरुवार को कालेज से अपने घर लौट रहा था। आरोप है कि रास्ते में हाईवे पर तीन लोगों ने उसकी बाइक रोकी व मारपीट कर घायल कर दिया। शोर होने पर लोगों की भीड़ जमा हुई तो आरोपी फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले में गांव शहवाजपुर डोर निवासी चंद्रपाल, ओमवीर व नारायण के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...