महाराजगंज, जुलाई 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। दिग्विजयनाथ बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार में एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या सपना सिंह ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि पर्यावरण वह धरोहर है जो हमें प्रकृति से मिली है, इसकी सुरक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्राओं ने मिलकर पौधे रोपे। इस अवसर पर शिक्षक विपिन कुमार, आनंद कुमार शुक्ल, संदीप यादव, शेषमणि विश्वकर्मा, कावेरी जायसवाल, प्रतिभा पांडेय, रतनप्रिया मिश्रा, सरिता मिश्रा, गिरिजेश शर्मा, कमलेश वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...