कोटद्वार, नवम्बर 13 -- नगर निगम के अंतर्गत गाड़ीघाट स्थित हेड हेरिटेज एकडेमी में गुरूवार को साल के दूसरे कॉलेज फेयर का आयोजन किया गया। फेयर में प्रतिभागी कालेज व यूनिवर्सिटीज के प्रतिनिधियों ने छात्रों को उनके कालेज में चयन एवं गुणवत्ता पर जानकारी दी। एकेडमी प्रधानाचार्य डा. रूपमाला सिंह ने बताया कि फेयर में पारूल यूनिवर्सिटी, फोनिक्स यूनिवर्सिटी, डीआइटी, आइएमएस यूनिसन, जीआरडी कालेज व डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी शामिल रहे। इस अवसर पर छात्रों के अभिभावकों ने भी भाग लिया। अंत में निर्देशक सेनि. कर्नल कुंवर अजय सिंह ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया एवं प्रतिभागी सभी कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...