अमरोहा, फरवरी 12 -- शहर के अब्दुल करीम खान इंटर कालेज में कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष शुजात अली खान की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर प्रबंधक नासिर सिद्दीकी व प्रबंध समिति के सदस्यों का स्वागत किया गया। प्रबंधक ने कहा की हमें छात्रों और विद्यालय के विकास की ओर ध्यान देना चाहिए। छात्र देश की नींव होते हैं, इसलिए छात्र-छात्राओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने कहा कि विद्यालय में कराए जा रहे निर्माण कार्य से आने वाले समय में छात्र-छात्राओं को सुविधाएं मिलेंगी। प्रधानाचार्य आदिल अब्बासी ने सभी का धन्यवाद किया। संचालन फखिर गजाली ने किया। इस दौरान महबूब हुसैन जैदी, डा.सुहैल, डा.नुसरतुल्लाह, मकसूद उल नबी एडवोकेट समेत विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...