बांदा, अप्रैल 27 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी किसान के मुताबिक, उसकी 19 वर्षीय बेटी बीए की छात्रा है। सुबह करीब नौ बजे पढ़ने कालेज गई थी। देर समय तक घर न लौटने पर बेटी की तलाश की। जानकारी करने पर मोहल्ले की एक महिला ने बताया कि ब्रह्मनगर निवासी अभय चौरसिया अपने तीन-चार साथियों के साथ बेटी को जबरन अपनी चार पहिया गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गया है। युवक के परिजनों से शिकायत करने पर किसी ने कुछ नहीं कहा। पीड़ित पिता की तहरीर पर एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...