हाथरस, दिसम्बर 11 -- शहर के एक इंटर कालेज में बुधवार को छुट्टी हो जाने के बाद गेट पर दो छात्राओं में किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। छात्राओं ने एक दूसरे के बाल पकड़कर एक दूसरे को जमीन पर गिरा लिया। बामुश्किल कालेज स्टाफ आदि ने उन्हें छुड़ाया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शहर के एक इंटर कालेज में उस समय छात्राओं के बीच मारपीट हो गई,जब वो छुट्टी के बाद वापस घर लौट रही थी। किसी बात को लेकर छात्राओं में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान दोनों छात्राओं ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया। उनके बीच जमकर हाथापाई हुई, जिससे मौके पर हंगामा मच गया। छात्राओं के बीच मारपीट होती देख काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। कालेज की कुछ अन्य छात्राओं ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया। बाद में कुछ अन्य लोगों ने आकर दोनों छ...