हरिद्वार, सितम्बर 2 -- हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्य सचिव और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर लगातार हो रही बारिश को देखते हुए स्थिति सामान्य होने तक स्कूल कालेजों में छुट्टी घोषित करने ओर ऑनलाइन क्लास चलाने की मांग की है। सुनील सेठी ने कहा कि भारी बारिश के अलर्ट के बावजूद मंगलवार को स्कूल खुले रहे। जिससे सवेरे से ही भारी बरसात बच्चों के साथ अभिभावकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सेठी ने कहा कि लगातार हो रही बरसात को देखते हुए प्रशासन को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से स्कूलों में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...