हल्द्वानी, दिसम्बर 10 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। कोतवाली से महज दो सौ मीटर दूर कालू शाही मंदिर में बीते दिनों चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिनके आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। मंदिर के व्यवस्थापक ने पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर सौंपी है। व्यवस्थापक महंत निरंजन गिरी ने बताया कि छह दिसंबर की रात करीब 12 बजे के आसपास चोर मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसे। चोरों ने लगभग दो किलो का चांदी का मुकुट, चांदी के लोटे व थालियां, करीब 35 हजार रुपये की पुरानी मुद्रा चोरी की। इसके अलावा मंदिर के रसोइए का कोट-पेंट और एक हजार रुपये नकद भी चोरी कर ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...