लखीसराय, अगस्त 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 33 अंतर्गत काली पहाड़ी व लाली पहाड़ी इलाके में एक बार फिर जल संकट उत्पन्न हो गया है। शुक्रवार की रात तेज बारिश के दौरान ठनका गिरने से जलापूर्ति योजना के तहत लगाए गए ट्रांसफार्मर को आंशिक क्षति पहुंची। साथ ही मोटर पंप भी खराब हो गया। इससे शनिवार को पूरे इलाके में पानी की आपूर्ति बाधित रही और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पहाड़ी होने के कारण आसान नहीं चापाकल लगाना: बताया गया कि यह क्षेत्र पहाड़ी होने के कारण यहां चापाकल या बोरिंग कराना आसान नहीं है। इसी कारण सरकार द्वारा पीएचईडी विभाग के माध्यम से काली पहाड़ी व लाली पहाड़ी में जलापूर्ति योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत नगर परिषद द्वारा इलाके में मोटर पंप लगाकर जलापूर्ति की जाती है। लेकिन शुक्रवार...