कौशाम्बी, जुलाई 18 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज के शहजादपुर गांव के काली माता मंदिर से मंगलवार की रात चोर पीतल के घंटे चोरी कर ले गए थे। बुधवार की सुबह गांव के ही कुलदीप कुमार, विजय प्रकाश, आशीष चौरसिया, राहुल, अनिल मौर्या पूजा के लिए गए तो घंटा मंदिर में नहीं था। जानकारी होने पर गांव के तमाम लोग इकट्ठा हो गए। सावन माह में मंदिर से घंटा चोरी होने के मामले ने तूल पकड़ लिया। सूचना पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया कि मंदिर में पीतल के तीन बड़े घंटे थे, जिसे चोर उठा ले गए हैं। पुलिस ने जांच के बाद गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...