गोंडा, मई 19 -- गोंडा। कटरा बाजार के ग्राम पंचायत पूरे बदल तिवारी पुरवा में स्थित प्राचीन काली माता मंदिर पर भीषण गर्मी में लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था कराए जाने के लिए मंदिर समिति के महासचिव सुधांशु मिश्र ने सीडीओ को पत्र सौंपा है। उन्होंने बताया कि मंदिर में पेयजल की कोई व्यवस्था नही है। जबकि हर दिन काफी भक्त दर्शन और पूजा पाठ करने आते हैं। सुधांशु मिश्र ने मंदिर परिसर पर पेयजल और साफ सफाई व्यवस्था करवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...