किशनगंज, दिसम्बर 19 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता गुरुवार की रात ठाकुरगंज रेलवे कॉलोनी स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर से अज्ञात चोरों ने करीब तीन लाख पचास हजार रुपये के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर लिये। घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह मंदिर समिति के सदस्यों को हुई। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार, चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले मंदिर परिसर में लगी सीसीटीवी कैमरा पर ब्लैक टेप चिपका दिया, ताकि रिकॉर्डिंग न हो सके। इसके बाद वे गर्भगृह में रखे आभूषण लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर ठाकुरगंज के विधायक गोपाल अग्रवाल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। विधायक गोपाल अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। मौके पर एसडीपीओ-2 मंगलेश कुमार भी पहुंचे। एसडीपीओ...