मुरादाबाद, सितम्बर 23 -- यंग एनर्जेटिक पॉजिटिव पीपल क्लब ने नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को लाल बाग स्थित काली मंदिर पर प्रसाद बांटा। क्लब के सदस्यों ने सेवा भाव से सभी राहगीरों व भक्तों को प्रसाद का वितरण किया। अध्यक्ष नेहा मेहरोत्रा ने बताया कि हमारी संस्था समय-समय पर इस तरह के आयोजन कराती रहती है। प्रीति शर्मा , मेघा शर्मा, पूनम भटनागर,महेश शर्मा, प्रतीक मेहरोत्रा, विराट प्रणव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...