गाजीपुर, सितम्बर 11 -- जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन बाईपास स्थित काली माता मंदिर के पास गुरुवार की दोपहर में एक बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आधार कार्ड से उसकी पहचान बिहार के कैमूर जिले के करौदी निवासी चंद्रदीप शाह के रुप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार काली माता मंदिर के पास शव मिलने पर आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो जेब आधार कार्ड बरामद हुआ। मृतक की पहचान 72 वर्षीय चन्द्रदीप शाह निवासी करौदी, जिला कैमूर (बिहार) के रूप में हुई। प्राथमिक जांच में शव पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले। कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चल सकेगा।

हिंदी ह...