गाजीपुर, जुलाई 24 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में मां ने नवजात बच्ची को काली माता मंदिर की छत पर लावारिस हाल में छोड़ दिया। बुधवार सुबह 6 बजे जब उधर से गांव की महिलाएं गुजरी तो नवजात को देखा। मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पाकर बच्ची को गोद लेने के लिए कई निःसन्तान दंपति वहां पहुंच गए लेकिन सीडब्ल्यूसी ने बच्ची को किसी को गोद नहीं लेने दिया। जिसके कारण सभी दम्पति निराश होकर चले गए। ग्रामीण मां को कोस रहे थे और भला बुरा कह रहे थे, जिसने बच्ची को इस तरह फेंका था। लोगों ने कहा कि संयोग अच्छा था कि बच्ची पर किसी जानवर की नजर नहीं पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...