हजारीबाग, जुलाई 7 -- हजारीबाग। दक्षिणेश्वरी महाकाली दस महाविद्या शक्तिपीठ के प्राण प्रतिष्ठा का तीसरा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। काली मंदिर पुजारी बिट्टू बाबा एवं शिवम पंडित के द्वारा महाआरती के उपरांत महाप्रसाद वितरण एवं रात्रि में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि वर्ष 2022 में छह जुलाई को काली मंदिर में मां काली की प्रतिमा के साथ साथ शिव परिवार, राम दरबार, दस महाविद्या, पंच मुखी हनुमान, बटुक भैरव, भगवान भास्कर, दुर्गा माता, नवग्रह समेत अन्य देवी देवताओं का मूर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा किया गया था। मौके पर डॉ प्रो प्रदीप कुमार प्रधान, मोहर दास, शंकर प्रसाद अम्बाष्टा, समाजसेवी प्रशांत कुमार प्रधान, दिवाकर कुमार, समाजसेवी निशांत कुमार प्रधान, सुधा प्रधान, सोनम प्रिया, मिताली रश्मि, लक्ष्मी देवी सहित शिवपुरी मुहल्ले के ...