हजारीबाग, जुलाई 5 -- हजारीबाग। दक्षिणेश्वरी महाकाली दस महाविद्या शक्तिपीठ के प्राण प्रतिष्ठा का तीसरा वार्षिकोत्सव दिन रविवार को छह जुलाई को धूमधाम से मनाया जाएगा। वर्ष 2022 में छह जुलाई को काली मंदिर में मां काली की प्रतिमा के साथ साथ शिव परिवार, राम दरबार, दस महाविद्या, पंच मुखी हनुमान , बटुक भैरव, भगवान भास्कर, दुर्गा माता, नवग्रह समेत अन्य देवी देवताओं का मूर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा किया गया था। आयोजन को लेकर मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार प्रधान ने कहा कि दक्षिणी शिवपुरी काली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद से शिवपुरी के साथ साथ शहर के लोगों के लिए आस्था का केंद्र बिंदु बना हुआ है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा का वर्षगांठ पूजा पाठ, महाआरती, भजन कीर्तन के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्...