बदायूं, अगस्त 20 -- कस्बा वजीरगंज के श्मशान घाट स्थित काली मंदिर में 18 की रात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर ली। चोर मंदिर से चढ़ावे के रुपये, घंटा, इनवर्टर बैटरी, डैग व अन्य सामान उठा ले गए। मंगलवार सुबह लगभग छह बजे जब मंदिर संचालक दिनेश पूजा-अर्चना करने पहुंचे तो ताला टूटा मिला और सामान गायब था। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और जांच-पड़ताल की। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...