प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 6 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। सीओ सिटी के पद पर तैनात आईपीएस ने शनिवार को सदर तहसील में काली फिल्म लगी थार का चालान करा दिया। इसे देख अन्य कार वाले वहां से अपनी गाड़ी हटा ले गए। सदर तहसील में शनिवार सुबह काली फिल्म लगी एक थार गलत तरीके से खड़ी थी। सीओ सिटी आईपीएस प्रशांत राज हुड्डा संपूर्ण समाधान दिवस में शामिल होने जाने लगे तो उनकी नजर थार पर पड़ी। उन्होंने थार का चालान करने और ब्लैक फिल्म हटाने का आदेश दिया तो वहां खड़े पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। आनन फानन थार का पांच हजार रुपये का चालान काटकर उसकी काली फिल्म हटा दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...