दरभंगा, अक्टूबर 13 -- दरभंगा। नवयुवक काली पूजा समिति की बैठक में इस वर्ष भी बलभद्रपुर में काली पूजा का अयोजन करने का निर्णय लिया गया। यहां वर्ष 1992 से काली पूजा हो रही है। बैठक में कई मद्दों पर चर्चा हुई। पूजा को सफल बनाने में नवयुवक काली पूजा समिति, बलभद्रपुर के अध्यक्ष ललन झा, सचिव मुकुंद झा, आनंद झा, संजीव झा, राहुल झा, केशव झा, निखिल कुमार चौधरी, विक्की कर्ण, पुजारी कैलाशपति झा, बलराम, अजीत, मनीष, मुन्नू, सुशांत लगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...