मधेपुरा, अक्टूबर 14 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। प्रखंड मुख्यालय स्थित राय ब्रदर्स दुर्गा मंदिर, समाज कल्याण चौक स्थित काली मंदिर, गणेशपुर स्थित काली मंदिर, ज्ञान विकास बघरा काली मंदिर, मरूवाही काली मंदिर एवं औराय काली मंदिर परिसर में काली पूजा की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। काली पूजा को लेकर मंदिर परिसर की साफ-सफाई एवं रंग-रोगन का कार्य शुरू है। वहीं मूर्तिकार मां काली सहित विभिन्न देवी-देवताओं की भव्य एवं आकर्षक प्रतिमा तैयार करने में जुट गए है। दीपावली को लेकर आमलोग भी अपने-अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई व रंग-रोगन में जुट गये हैं। दीपावली को लेकर स्थानीय बाजारों में भी धीरे-धीरे चहल-पहल बढ़ने लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...