सहरसा, अक्टूबर 14 -- सौरबाजार, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के कई स्थानों पर दीपावली के शुभ अवसर पर काली पूजा मेले का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी आधे दर्जन से अधिक जगहों पर मेले की तैयारियां कमेटियों द्वारा शुरू कर दी गई हैं। जानकारी के अनुसार, अजगैवा पंचायत के गढ़िया गांव, चंद्रौर पूर्वी पंचायत के बीडियो चौक और बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तिरी गांव स्थित काली मंदिर परिसर सहित अन्य जगहों पर मेले का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का असर मेले पर देखने को मिलेगा, जिससे मेले में राजनीति से संबंधित गतिविधियों पर नियंत्रण रहेगा। कमीटियों ने बताया कि मेले में सजावट, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के इंतजाम पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि श्रद्धालु और आगंतुक सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण म...