पूर्णिया, अक्टूबर 14 -- मीरगंज, एक संवाददाता।धमदाहा प्रखंड अंतर्गत मीरगंज क्षेत्र के खगहा, दमैली, पारसमणि सहित आसपास के गांवों में मां काली पूजा और मेला की तैयारी परवान पर है। मंदिरों एवं पूजा पंडालों में मां काली की दरबार सजने लगे हैं। रंगीन बल्ब, एलईडी लाइट जगह-जगह तोरणद्वारा बनाए जा रहे हैं। दुर्गा पूजा के बाद बाजारों में रौनक पुनः लौट आयी है। पूजा को लेकर बच्चे,जवान और वृद्ध सभी उत्साहित हैं । लोग अपने अपने घरों और आस पास की सफाई करने में जुटे हुए हैं ।पूजा समितियों की टोली घूम घूम कर सहयोग राशि इकट्ठा कर रहे हैं। मेले की जगहों को दुकानदारों द्वारा अपनी अपनी जगह पक्की कर दुकान बनाने में लग गये हैं। खासकर इस बार मीरगंज थाना अंतर्गत पूर्णिया धमदाहा मुख्य मार्ग पर खगहा गांव स्थित काली मंदिर पूजा समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने तन मन धन...