बेगुसराय, अक्टूबर 14 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में काली पूजा को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। मंदिरों में प्रतिमा का निर्माण और पूजा समिति द्वारा अन्य कार्यक्रम को लेकर बैठकों का दौर जारी है। दीपावली की रात निशा पूजा पश्चात मंदिरों के पट खोल दिए जाएंगे। कोरैय गांव स्थित आदर्श युवक संघ के अध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि तीन दिन का महादंगल होगा जिसमें पंडारक, गोरखपुर, कुशीनगर, बनारस और आगरा के प्रसिद्ध पहलवान अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। वहीं, मेला के दौरान तीन ड्रामा खेला जाएगा जिसमें 21 नवंबर की रात 'गब्बर का आंतक' , 22 अक्टूबर का रात को ' परशुराम ' और 23 अक्टूबर को महिषासुर नाटक का मंचन किया जाएगा। वहीं, 24 अक्टूबर को माता काली की प्रतिमा का भव्य शोभायात्रा के साथ विसर्जन किया जाएगा। इधर, छोटी मौजी में धूमधाम से काली पूजा मनाए...