साहिबगंज, अक्टूबर 11 -- कोटालपोखर। कोटालपोखर, मयुरकोला, पथरिया, फुलचुआ, अंगुलियां सहित अन्य गांवों में कालीपुजा की तैयारी जोर जोर शुरू हो गयी है। दीपावली व काली पूजा लेकर लोग अपने घरों, दुकानों की साफ सफाई में जुटे हैं। काली पुजा को लेकर समिति की ओर से काली मंदिरों का रंग रोगन आदि कराया जा रहा है। मूर्तिकार काली प्रतिमा निर्माण में जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...