बेगुसराय, अक्टूबर 21 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न काली मंदिरों में मां काली पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोमवार को जागरण के बाद श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ मंदिरों के पट खोल दिये गये। पट खुलते ही मां काली के दर्शन तथा खोंईछा भरने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इससे माहौल भक्तिमय हो गया। महेशवाड़ा पंचायत के बभनगामा, डफरपुर पंचायत के टेकनपुरा, इनैया, रजाकपुर पंचायत के डुमरिया तथा पहसारा पूर्वी पंचायत के गम्हरिया में देवी जागरण के बाद दो दिवसीय काली मेला प्रारंभ हो गया। पंडित नवीन झा ने वैदिक विधान से भगवती काली की पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि असुरों का आतंक धरा धाम पर काफी बढ़ गया था। असुरों का संहार करने के लिए देवी को काली स्वरूप धारण करना पड़ा। टेकनपुरा में दो दिवसीय अंतरराज्यीय दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल प...