बेगुसराय, सितम्बर 7 -- बीहट। आठ सूत्री मांगों को लेकर बरौनी प्रखंड की कई पंचायतों में सफाईकर्मी तथा स्वच्छता पर्यवेक्षक हड़ताल पर चले गये हैं तो कई पंचायतों में काला पट्टी लगाकर कार्य कर रहे हैं। स्वच्छता पर्यवेक्षक कृष्ण मुरारी, राशिद आलम, प्रवीण कुमार समेत अन्य ने बताया कि फिलहाल काली पट्टी लगाकर वे लोग सांकेतिक रूप से हड़ताल पर हैं। उनकी मांगों को पूरा करने की दिशा में सकारात्मक पहल नहीं होने पर वे लोग सफाई कार्य को पूरी तरह से बंद कर देंगे। स्वचछता पर्यवेक्षकों ने बताया कि वे लोग बीडीओ को स्मार पत्र सौंप कर सांकेतिक रूप से हड़ताल पर हैं। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...