सोनभद्र, दिसम्बर 31 -- अनपरा,संवाददाता। बिजली कर्मचारी-अभियंता नये साल का आगाज काली पट्टी बांधकर सामूहिक विरोध के साथ करेंगे। बिजली के निजीकरण और प्रबन्धन की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई इसकी वजह बतायी गयी है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति और राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने इसके लिए प्रदेश की तमाम परियोजनाओं और जनपदों में तैनात विद्युत कर्मियों को निर्देश जारी किये है। 01 जनवरी,2026 को संघर्ष के 400 दिन पूरे होने पर विरोध दिवस की व्यापक तैयारी करने का कहा है। 01 जनवरी को भोजन अवकाश के दौरान अथवा कार्यालय समय के उपरांत यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक जनपद और परियोजना में शत प्रतिशत कर्मचारी, संविदा कर्मी, जूनियर इंजीनियर और अभियंता कम से कम एक घंटे के लिए बाहर निकले और एकताबद्ध होकर प्रदर्शन करें। 01 जनवरी को पूरे दिन दा...