सोनभद्र, जनवरी 1 -- अनपरा,संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के निर्देश पर बिजली कर्मियों ने काली पट्टी बांध विरोध दिवस मनाया। निजीकरण के विरोध में जारी आंदोलन के 400 दिन पूरा होने पर सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया। आगाह किया कि निजीकरण और इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2025 के विरोध में आगामी 12 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में उप्र के एक लाख से अधिक बिजली कर्मी सम्मिलित होंगे। समिति के संयोजक शैलेन्द्र दुबे ने कहा कि जनवरी माह में संघर्ष समिति के केन्द्रीय पदाधिकारी निजीकरण के विरोध में प्रांतव्यापी सघन दौरा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...