मधेपुरा, सितम्बर 7 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। प्रखंड कार्यालय सहित अन्य विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित कार्यपालक सहायकों द्वारा राज्य संघ के आह्वान पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया जा रहा है। कार्यपालक सहायक संघ के प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि वे सभी राज्य संघ के आह्वान पर 11 सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि वे सभी लंबे समय से वेतन और मानदेय वृद्धि की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। चुनावी साल में सरकार ने संविदा पर काम करने वाले लगभग सभी कर्मियों के वेतन में डेढ़ से दो गुणा वृद्धि की है। लेकिन कार्यपालक सहायकों को इस लाभ से वंचित रखा गया है। इससे साफ है कि सरकार उनके साथ सौतेलापन व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी प्रमुख मांगों में सेवा संवर्ग का गठन कर स्थायीकरण...