गंगापार, दिसम्बर 1 -- विकासखंड करछना में तैनात ग्राम पंचायत सचिवों ने सोमवार से सरकार के दबावपूर्ण और गैर-विभागीय कार्यों के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत कर दी। सचिवों ने काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। सचिव संजीव श्रीवास्तव, दीप्ति मिश्रा, ममता पाण्डेय, जूही सिंह, प्रियम देवी, गरिमा यादव, नेहा, मनीष सिंह, प्रफुल्ल सिंह, अक्षत सिंह, आशीष सिंह सहित समस्त सचिव इस विरोध में शामिल रहे। प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह तथा ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र पाण्डेय के आवाह्न पर यह आंदोलन पूरे प्रदेश में चरणबद्ध रूप से चलाया जा रहा है। सचिवों का कहना है कि एफआरएस ऑनलाइन उपस्थिति सिस्टम और गैर-विभागीय कार्यों के बोझ ने कार्यप्रणाली को अत्यधिक प्रभावित किया है। घोषित ...