गाजीपुर, नवम्बर 22 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने मांगों के समाधान के लिए प्रदेशव्यापी आन्दोलन की घोषणा की है। इसी क्रम में शनिवार को आंदोलन के पहले दिन लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया। लेखपाल काली पट्टी बांधकर ही थाना दिवस पर सैदपुर कोतवाली में मौजूद रहे। लेखपाल संघ के अध्यक्ष राहुल मौर्या ने बताया आंदोलन के क्रम में 8 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की ओर से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायक को दिया जाएगा। वहीं 13 दिसम्बर को पुनः थाना समाधान दिवस के अवसर पर काली पटटी बांधी जाएगी। इसके साथ ही 20 दिसम्बर को संघ की ओर से तहसील मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आन्दोलन का निर्णय वर...