मधेपुरा, अप्रैल 26 -- उदाकिशुनगंज, एप्र। पहलगाम में आतंकी हमले का पूरे देश में आक्रोश है। इसी बीच शुक्रवार को उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र सिंगारपुर जामा मस्जिद के पास में मुसलमानों ने घटना के विरोध में काली पट्टी बांधकर जुमा का नमाज अदा की। इस दौरान मुसलमानों ने पाकस्तिान पर कार्रवाई करने की मांग की। रहटा चौंक स्थित जामा मस्जिद में मुसलमानों ने काली पट्टी बांधकर जुमा की नमाज पढ़ी। मुसलमानों ने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त किया और भारत सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की। मौके परपूर्व मुखिया अब्दुल अहद, डॉ. पी आलम, मौलाना अताउल्लाह खान,हाजी बशीर साहब, मो अब्बास,डॉक्टर अंसार साहब,मो रियाजुल, मो सुफियान, मो सरवर,मो मसूद,मो औरंगजेब,सोहराब, अहमद, अमजद सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...